हुंडई मोटर ने 5.99 लाख रुपए में उतारी माइक्रो एसयूवी ‘एक्सटर’
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को अपना नया मॉडल ‘एक्सटर’ बाजार में पेश करते हुए शुरुआती स्तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में कदम रखा। इस वाहन की शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है। टाटा मोटर्स के पंच मॉडल के मुकाबले में उतारा गया एक्सटर मॉडल 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से लैस है और यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। हुंडई ने इस मॉडल के मैनुअल संस्करण के एक लीटर पेट्रोल में 19.4 किलोमीटर चलने का दावा करते हुए कहा कि 5.99 लाख से शुरू होकर इसके उच्च संस्करण की कीमत 9.31 लाख रुपए रखी गई है।
मॉडल सीएनजी संस्करण में भी उपलब्ध
वहीं ऑटोमैटिक संस्करण वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपए है और यह एक लीटर में अधिकतम 19.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। कंपनी ने इस मॉडल को सीएनजी संस्करण में भी उतारा है जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस संस्करण के एक किलोग्राम में 27.1 किलोमीटर के माइलेज का दावा किया है।