एक्जिट पोल के नतीजे पर बोली कांग्रेस- छत्तीसगढ़ के परिणाम इससे भी बेहतर आयेंगे

Spread the love

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, एक्जिट पोल के नतीजों से भी बेहतर छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आयेंगे। राज्य में कांग्रेस अबकी बार तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेगी। कांग्रेस के 75 से अधिक विधायक चुनाव जीतकर आयेंगे। भाजपा चुनावों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। जनता ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे को देखकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। कांग्रेस की सरकार ने 5 सालों में राज्य की जनता का भरोसा जीता है। उन्होंने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ मे ईडी की अगवाई में चुनाव लडी़ी। ईडी ने अपने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक मे रखकर कांग्रेस की राजनैतिक गतिविधियों में बाधा पहुंचाने चुनाव क़े दौरान तमाम हथकंडे अपनाए। मुख्यमंत्री की छवि खराब करने एक व्यक्ति क़े फर्जी बयान क़े आधार पर प्रेस नोट जारी कर क़े झूठे आरोप लगाया। उसी क़े आधार पर प्रधानमंत्री से लेकर छोटे बड़े भाजपा नेताओं नें ईडी की झूठी कहानी को जनता क़े सामने रखी, लेकिन जनता नें भाजपा क़े षड्यंत्रों को नकार दिया। पूरे चुनाव क़े दौरान समूची भाजपा भूपेश बघेल क़े कद क़े सामने बौनी नजर आ रही थी। प्रधानमंत्री खुद 7 सभा करने मजबूर हुए। अमित शाह सहित एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री आधा दर्जन मुख्यमंत्री अडानी क़े इशारे पर छत्तीसगढ़ में डेरा डाले थे। सभी भाजपा नेता भूपेश बघेल क़े खिलाफ दुष्प्रचार में लगे, उसके बावजूद छत्तीसगढ़ कि जनता ने बता दिया कि उन सब पर छत्तीसगढ़िया सपूत भारी साबित हुए। छत्तीसगढ़ में सुशासन और समृद्धि के पर्याय बन चुके भूपेश बघेल सरकार अबकि बार 75 पार के साथ वापसी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *