युगांडा की टीम 39 रन पर ढेर : टी-20 वल्र्डकप में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत
![1121](https://newsterminal.in/wp-content/uploads/2024/06/1121-1024x1525.jpg)
ब्रिजटाउन। टी-20 वल्र्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हरा दिया। टी-20 वल्र्डकप में वेस्टइंडीज की रन के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। वहीं टूर्नामेंट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम दर्ज है। टीम ने 2007 टी-20 वल्र्ड कप में केन्या को 172 रन से हराया था।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया था। जवाब में युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ही ऑलआउट हो गई। युगांडा ने टी-20 के सबसे छोटे स्कोर की बराबरी की है। इससे पहले 2014 में नीदरलैंड भी श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ऑलआउट हो गया था। वेस्टइंडीज के लिए अकील होसेन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उन्होंने इस दौरान महज 11 रन दिए। टी-20 वल्र्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज इस वल्र्ड कप में लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप ष्ट में दूसरे नंबर पर है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान टॉप पर है। दोनों टीमों ने लगातार दोनों मैच जीते हैं और दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन अफगान टीम बेहतर रन रेट के कारण टॉप पर है।
जॉनसन चाल्र्स ने 42 गेंदों पर 44 रन बनाए
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चाल्र्स ने 42 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि अंत के ओवरों में रसेल ने 17 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके। 174 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत काफी खराब रही। टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया था, जब अकील होसेन ने रोजर मुकासा को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था। युगांडा के 10 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जुमा मियागी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। होसेन के अलावा अल्जारी जोसेफ को 2 सफलताएं मिलीं। रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती को 1-1 विकेट मिला।
![](http://newsterminal.in/wp-content/uploads/2025/01/ed7a30d2-0387-400f-8269-da2ad0545af1.jpg)