बिटकाइन किप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए

Spread the love

कांकेर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 30 सितंबर को प्रार्थी विजय कुमार मीनपाल पिता पी एल मीनपाल उम्र 47 वर्ष निवासी एकता नगर सी एस इ बी कालोनी कांकेर ने थाना कांकेर में लिखित शिकायत दर्ज करवाया कि धमतरी निवासी निर्मल सार्वा व उसके साथी पुणे निवासी मेहताब आलम के द्वारा 32,26,289/- रू. आनलाइन व 31,80000/- रू नगद औरा बिटकाइन किप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी किया गया है की रिपोर्ट पर थाना काकेर में अपराध क्रमांक 351/2024 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी निर्मल सार्वा को दिनांक 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर मेमोरेण्डम कथन के आधार पर बैंक स्टेटमेंट को जप्त किया गया। जिसमें एक करोड़ एक लाख एकहत्तर हजार रूपये का आन लाईन ट्रांजक्शन बिट क्वाईन के नाम से होना पाया गया। प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपी राजू गुप्ता को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। व अन्य आरोपी निर्मल सार्वा के मेमोरेण्डम के आधार पर प्रकरण में अन्य आरोपी भूपेश चौधरी निवासी धमतरी का होना पाया गया। जिसका पता साजी कर दिनांक 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। जिससे उसके बैंक खाता का स्टेटमेंट की छाया प्रति लिया गया है जिसमें औरा बिट क्वाईन के नाम से बीस लाख बावन हजार रूपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी भूपेश चौधरी से घटना में प्रयुक्त एक नग किगर कार क्रमांक सी जी 05 ए एम 7290 को वजह सबूत जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी मेहताब आलम अपराध कायमी दिनांक से फरार है जिसका सरगर्मी से पता साजी किया जा रहा है गिरफ्तार शुदा आरोपीयो के बैंक एकाउन्ट को सीज की कार्यवाही किया जा रहा है उनसे ठगी किये गये रकम का रिकवरी हेतु प्रयास जारी है इस कार्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, ए एस पी मनीषा ठाकुर रावटे एवं एस डी ओ पी मोहसीन खान के मागदर्शन में निरीक्षक मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक राम कुमार साव एवं टीम थाना कांकेर एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं सायबर टीम जिला कांकेर को अहम भूमिका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *