ज्योत-कलश से मंदिर जगमग, जसगीतों से भक्तिमय हुआ अंचल

Spread the love

कांकेर। शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो गया है। माता दुर्गा का भजन, जसगीत अब अल सुबह से सुनाई देने लगा है। देवी भक्त मांता का उपवास रखकर भक्ती में लीन है। शरदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही पुरा अंचल माता के भक्ती में लीन हो गया है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए सभी देवी भक्त लगे हुए है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों के अलावा वार्डाे में मां दुर्गा का विशाल प्रतिमा स्थापित करवाया गया है। वहीं देवी-मंदिरों में आस्था का ज्योत प्रज्जवलित किया गया है। पूरा अंचल भक्ती में डूबा हुआ है। शीतला मंदिर में 745 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया। राजापारा स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में 486 मनोकामना ज्योति,बड़ेशीतला माता मंदिर में 90,कंकालिन मंदिर में 146,गंढिया पहाड़ स्थित कांकेश्वरी देवी मंदिर में 98 ज्योति,संतोषी मंदिर में 40 और मोखला माता मंदिर में 86 ज्योति सहित अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *