भेंड्रा बाई पास में अज्ञात शव का मामला : पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, महिला की हुई थी हत्या
घरघोड़ा ( गौरी शंकर गुप्ता)। मृतिका के शव पीएम रिपोर्ट मे डॉ द्वारा कहा गया की यह महिला की मौत सामान्य तरिके से नहीं बल्कि हत्या किया गया है, जिसमे पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गला घोंटने से स्वांस अवरुद्ध होने से हत्यात्मक प्रकृति का मृत्यु होने की बात सामने आई है, गवाहों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात मृतिका उम्र करीबन 25- 30वर्ष की मृत्यु अज्ञात आरोपियों द्वारा गला घोंटकर हत्या करने से होना तथा अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का शव को झाड़ियों मे छुपा दिया था।
29 अप्रेल 2024मे भेंड्रा बाईपास के झाड़ियों मे एक अज्ञात महिला का खून से लतपथ अवस्था मे मिली थी इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर मोकपुलिस पहुंची,पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिसका पीएम बीएमओ डॉ पैंकरा, डॉ डीके पटेल, डॉ विकाश शर्मा की टीम ने पीएम किया गया था किन्तु 7 जून 2024तक पीएम रिपोर्ट को डॉक्टरों ने अपने पास ही रखा रहा उसके बाद हमारेपोर्टल व समाचार पत्रों मे 1महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी पीएम रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया था इस संबंध मे7जून 24को समाचार प्रकशित किये जाने पर पुलिस विभाग फौरन हरकत मे आई और 8जून को सुबह आनन फनन मे पीएम को ले गयी, इसके पूर्व पीएम रिपोर्ट को लेकर टीम के डाक्टरो ने हमें जानकारी देने से बातों बातों मे घुमाते रहे,अंततः 8 जून को सुबह पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौपा गया., देखना अब यह है की अज्ञात आरोपियों पर पुलिस पहुंचने मे कामयाब होती है या नहीं यह उनके लिए चुनौती है…!