रायपुर-जगदलपुर मार्ग को फोर लेन की संसद ने केंद्रीय मंत्री से की मांग
बीजापुर से गढ़चिरौली, भोपालपटनम से बारेगुड़ा सड़क का हो निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने पहल का दिया भरोसा, दंतेवाड़ा जिले में आवश्यक रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर निर्माण भी हो
जगदलपुर। जगदलपुर से रायपुर मार्ग को 4 लेन बनाने के लिए रायपुर से विशाखापटनम भारतमाला रोड निर्माणधीन है। इसे जगदलपुर से एक लिंक रोड प्रदान करने व बीजापुर से गढ़चिरौली होकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क को शीघ्र पूर्ण करने सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है। साथ ही भोपालपटनम से बारेगुड़ा रोड लंबाई 12 किमी मट्टीमारका में इंद्रावती नदी पुल स्वीकृत कर महाराष्ट्र को जोड़ने की मांग सांसद ने की है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जो बस्तर को दक्षिण राज्य को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जगदलपुर से कोंटा में जगदलपुर सुकमा तक 120 किमी सीसी रोड तथा सुकमा से कोंटा तक दूरी 90 किमी सीसी रोड बनी है उस पर डामरीकरण करने की मांग की है। साथ ही दंतेवाड़ा जिले में आवश्यक रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर निर्माण व यातायात और आवागमन व्यवस्था सुलभ कराने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद महेश कश्यप के पत्र का अवलोकन करते शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने अफसरों से चर्चा कर सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया है।