पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के जनसमस्या निवारण शिविर में एक भी शिकायत नहीं
विधायक पुरंदर मिश्रा, पार्षद आकाश तिवारी शिविर में रहे मौजूद
रायपुर। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में आम जनता की मूलभूत समस्या के समाधान के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जोन 4 क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के सेवा सदन सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। इसमें बिजली, पानी और सफाई की एक भी शिकायत नहीं मिली। वार्ड में नई सड़क और नाली निर्माण के 9 प्रस्ताव आए हैं।
शहर में नगर निगम एक ऐसा वार्ड भी है, जिसे जीरो समस्या वाला वार्ड माना गया। जनसमस्या निवारण शिविर में इस वार्ड से एक भी शिकायत नहीं मिली, बल्कि 9 प्रस्ताव नए नाली निर्माण और सड़क निर्माण के आए हैं। एक आवेदन नल कनेक्शन के लिए दिया गया। शिविर में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश मिश्रा लोगों की सहायता के लिए शिविर में पहुंचे थे। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में आयोजित शिविर में 25 लोगों को राशनकार्ड बनाकर दिया गया। इसी तरह 15 आवेदकों ने मजदूर कार्ड के लिए आवेदन लगाये। शिविर में वार्ड पार्षद पूरे दिन वार्डवासियों का मार्गदर्शन करने मौजूद रहे। इस मौके पर अपर आयुक्त विनोद पांडे सहित जोन 4 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।