मिलाप क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल खिताब मांढर के नाम

Spread the love

धरसीवां। धरसीवां-औद्योगिक क्षेत्र में हीरा ग्रुप गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा मिलाप, स्वर्गीय डॉक्टर एस के मिश्रा जी की स्मृति में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 3 दिसंबर से प्रारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 64 गांव के टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम ग्राम पंचायत मांढर एवं ग्राम पंचायत देवरी के बीच खेला गया, फाइनल मैच में ग्राम पंचायत मांढर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए उसके जवाब में ग्राम पंचायत देवरी ने सिर्फ आठ ओवर में 36 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार ग्राम पंचायत मांढर ने यह मैच 90 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम बरकरार रखा। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत टांडा की सरपंच श्रीमती रूखमणी सिवारे, श्रीमती दसमत ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत मांढर एवं समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे वहीं गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड सिलतरा की ओर से मानी मुकुट दान, अध्यक्ष,देबासिश दास, राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र वर्मा, अग्नांशु रॉय, शाहनवाज खान, हरी, सी पी यादव, रोहित साहू, ओम प्रकाश साहू वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख द्वितीय पुरस्कार 51000 वहीं मैन ऑफ द सीरीज 25000 भेमेन्द्र निषाद मांढर को हीरा ग्रुप फैक्ट्री में नौकरी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *