भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा, अर्शदीप का चौका, कोहली 0 पर आउट

Spread the love

टी20 विश्व कप : 111 रन नासाउ काउंटी मैदान का सबसे बड़ा स्कोर

न्यूयॉर्क। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां अमेरिका को तीन विकेट से हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की की। अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोकने के भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 111 रन बनाए जो सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है। टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के बाद छह अंकों के साथ भारत सुपर आठ में पहुंच गया। अमेरिका तीन मैच में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (चार विकेट) ने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के बीच मुश्किल पिच पर 65 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 10 रन तक विराट कोहली (शून्य) और कप्तान रोहित शर्मा (तीन) के विकेट गंवा दिया था। दोनों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर (18 रन पर दो विकेट) ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव 49 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेल एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ऋषभ पंत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी के बाद दुबे के साथ मिल कर टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं दुबे ने 35 गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ नाबाद 31 रन का योगदान दिया।


अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मैन ऑफ द मैच अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिए थे। अर्शदीप को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।


भारत की जीत से पाकिस्तान खुश
मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम ने भी इस मुकाबले में भारत की जीत की दुआ की थी। दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे सभी मुकाबले गंवा दे। फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका के 4 अंक हैं। भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीद जगी है।


टी20 इंटरनेशनल में कोहली को 14 साल पूरे
विराट ने 12 जून 2010 के दिन ही जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ हरारे में टी20 डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में विराट ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। टी20 में विराट को 14 साल हो गए हैं। इस मैच में किंग कोहली के पास एक और इत‍िहास रचने का मौका था। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 122 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 4113 रन बनाए हैं। जबकि कोहली के 120 मैचों में 4042 रन हैं। ऐसे में अब आगे कोहली के पास बाबर को पछाड़ने का मौका रहेगा। कोहली अब बाबर आजम से 71 रन पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *