श्रमजीवी पत्रकार संघ का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ घरघोड़ा द्वारा आज 14 दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर घरघोड़ा में दुर्गा पण्डाल नवापारा में बिजली ऑफिस के सामने रखा गया है। शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन, दंत रोग, ब्लड शुगर, बीपी के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच किया जाएगा। शिविर शाम 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बताया कि शिविर में डॉॅ. वाय के शिन्दे , डॉ. अजय रािठया, डॉ.विकास कुमार शर्मा, डॉ. आकाश पण्डा, डॉ. कीर्ति नंदा , डॉ. ऋषिका सिंह अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।