“जन सहयोग” से किया गया अज्ञात युवक के शव का अंतिम संस्कार
काँकेर । शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा 18 सितंबर को पुन: एक अज्ञात नाम लाश का अंतिम संस्कार किया गया। काँकेर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा संस्था को लिखे गए पत्र में सूचित किया गया था कि माकड़ी के पास ग्राम लाल माटवाड़ा में एक 35 वर्ष के अज्ञातनाम शव का अंतिम संस्कार “जन सहयोग” संस्था द्वारा किया गया का शव ख़राब स्थिति में प्राप्त हुआ है, जिसका कोई नाम पता प्राप्त नहीं हुआ है और ना किसी परिजन ने लाश के लिए दावा प्रस्तुत किया है। ऐसी स्थिति में अज्ञात लाश के अंतिम संस्कार हेतु “जन सहयोग” समाजसेवी संस्था से कांकेर थाना प्रभारी द्वारा निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने ,(जो अभी निजी कार्य से काँकेर में नहीं हैं ), अपने समाजसेवी सदस्यों को फोन पर निर्देश दिया कि इस पुण्य कार्य को शीघ्र ही किया जाए । अध्यक्ष का निर्देश प्राप्त होते ही समाजसेवी संगठन के सदस्य करण नेताम ,प्रमोद सिंह ठाकुर, पप्पू साहू आदि उपस्थित होकर सक्रिय हो गए । पुलिस विभाग से राकेश ध्रुव एवं धनेश ध्रुव तथा अस्पताल स्टाॅफ से सोहेल, मांडवी तथा अरविंद ने इनका साथ दिया , जिससे कि सही समय पर लावारिस लाश की अंत्येष्टि हो सकी । इस पुण्य कार्य के लिए “जन सहयोग ” के सदस्यों तथा उनके साथ देने वालों की प्रशंसा सारे शहर में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि “जन सहयोग” संस्था द्वारा अब तक 146 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है जो एक रिकॉर्ड है।