व्यवसायी की हत्या, पेट व सीने में दागी तीन गोलियां

Spread the love

कार में मिली स्टील कारोबारी के पुत्र की लाश

अम्बिकापुर। सरगुजा में एक बार फिर गोलीकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी युवा व्यवसायी अक्षत केडिया का शव शहर से लगे चठिरमा जंगल में कार से बरामद किया गया है। युवक के पेट व छाती पर तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या की गई है। युवक मंगलवार की शाम से लापता था और परिजन द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। इस बीच एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने संदेही की निशानदेही पर तीन पिस्टल भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी 23 वर्षीय अक्षत केडिया पिता महेश कुमार का शव शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित चठिरमा जंगल में बरामद किया गया है। युवक के पिता की मनेन्द्रगढ़ रोड में अम्बिका स्टील के नाम से दुकान संचालित है। युवक मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे घर से निकला था जिसके कुछ देर बाद ही परिजन ने थाने में पहुंचकर युवक के लापता होने और मोबाइल फोन बंद आने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर भगवानपुर निवासी भानु उर्फ संजीव मंडल को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान शुरुआत में तो उसने अक्षत केडिया के साथ कार में बैठकर घूमने की बात कही लेकिन हत्या की बात से इनकार करता रहा। पूरी रात चली पूछताछ के बाद बुधवार की सुबह आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया और पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। युवक अक्षत केडिया का शव उसकी कार के अदंर से ही बरामद किया गया है।
चल रही है जांच
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि
परिजन ने युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। एक संदेही को हिरासत में लेने के बाद युवक का शव बरामद किया गया है। घटना स्थल से तीन पिस्टल मिली है। इस घटना की जांच चल रही है और जांच एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *