February 21, 2025

प्रतिबंधित नशीली सीरप बेचने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 90 सीरप

0
88
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ, शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्रिय किए गए मुखबिर तंत्र से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 17 फरवरी को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमापाली लैलूंगा निवासी परमानंद प्रसाद एक बैग में अवैध प्रतिबंधित नशीली सीरप रखकर लैलूंगा रोड, घरघोड़ा एन.टी.पी.सी. कार्यालय के पास बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराई गई। इसके पश्चात एएसआई विल्फ्रेड मसीह के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया।
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस टीम ने लैलूंगा-घरघोड़ा रोड स्थित एन.टी.पी.सी. कार्यालय के सामने घेराबंदी कर संदेही परमानंद प्रसाद को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रतिबंधित नशीली सीरप की बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की। आरोपी परमानंद प्रसाद पिता राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम आमापाली, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के पास रखे बैग की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें कुल 90 शीशियां प्रतिबंधित नशीली सीरप (ONEREX Cough Syrup, Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup) प्रत्येक 100 एमएल की पाई गई। कुल मात्रा 9000 एमएल (09 लीटर) जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹16,200/- आंकी गई। आरोपी के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। घरघोड़ा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी इस तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री या अवैध रूप से मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाएं दी जा रही हों, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल व प्रेम सिंह राठिया की अहम भूमिका रही। घरघोड़ा पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *