घरघोड़ा में जगह-जगह विराजी आदि शक्ति मां दुर्गा, पूरा नगर इन आस्था में डूबा
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा नगर में शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान जगह-जगह पंडाल सजाकर एवं मंदिरों में देवी की पूजा की जा रही है। नव दिनों तक चलने वाली पूजा घरघोड़ा नगर में धूमधाम से की जाती रही है,जो एकता आस्था की प्रतीक कही जा सकती है। दुर्गा पंडालों में नवापारा घरघोड़ा ब्लॉक कॉलोनी,सांई धाम कॉलोनी, गायत्री मंदिर, हनुमान चौक,बैगिन डोकरी मंदिर पास दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है एवं मंदिर में स्थापित प्रमुख रूप से बैगिन दाई मंदिर, कालीधाम काली माता , एनटीपीसी कॉलोनी ,दुर्गा मंदिर में धूमधाम से पूजन किया जा रहा है। इस त्यौहार के दौरान नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भी उत्साह पूर्वक भाग लेकर माता के दर्शन करने आते हैं, जिसके कारण नगर में मेला सदृष्य वातावरण निर्मित हो जाता है। पूरा नगर इन दिनों आस्था में डूबा हुआ है एवं शक्ति की सेवा में तल्लीन है। समिति के पदाधिकारी भी अपने अपने पंडालों को आकर्षक बनाने में पूरे उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं।