सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स की हुई राष्ट्रीय वर्चुअल वेबीनार पासवान व राजकुमार ने दी कानूनी जानकारी
घरघोड़ा। फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान व राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दकी के नेतृत्व में हुए राष्ट्रीय वेबीनार में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गनपत चौहान ने अतिरिक्त महासचिव एनके पासवान का परिचय कराते हुए कहा कि हमारे फोरम में एक ऐसे शख्स हमें कानूनी जानकारी देने जा रहे है जो स्नातक व स्नातकोत्तर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर भारतीय वायुसेना में अपने कर्तव्यों का पुरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सेवाएं दी, मौजूदा समय में पासवान औद्योगिक नगरी कोरबा लाॅ कालेज के प्राचार्य के सम्मान में जय हिंद का संबोधन के साथ उन्हें वेबीनार में सम्मान के साथ अपनी बातें कहने आमंत्रित किया पासवान जी ने सबसे पहले पैनल में जुड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वेबीनार में जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का अभिवादन करते हुए भारतीय प्रादेशिक सेना दिवस 9 अक्टूबर के अवसर पर देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए आज के दिन का उल्लेख करते हुए जमानत के उपबंधो की विभिन्न धाराओं की जानकारी जिसमें आदेशात्मक जमानत, आजमानतीय मामलों में जमानत,अंतरिम जमानत, अग्रिम जमानत, विचाराधीन कैदी को जमानत और जमानत के संबंध में सेशन न्यायालय तथा उच्च न्यायालय की शक्ति के बारे में विस्तार से बतलाते हुए फोरम के वेबीनार में जुड़े तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों को तकरीबन पौन घंटे तक जानकारी दी तत्पश्चात उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष और जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार चौहान ने अग्रिम जमानत और उससे संबंधित विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए विस्तार से बतलाया!
राष्ट्रीय अध्यक्ष केएस चौहान ने फोरम से जुड़े अधिवक्ताओं के बयानों की जानकारी को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने के ज्ञान की सराहना की ! उक्त वेबीनार में छत्तीसगढ़ के महामंत्री तनवीर अहमद, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र केशरी, सुरेंद्र सिंह भाटिया,सक्ती जिलाध्यक्ष सुदामा चन्द्रा, उड़िसा अध्यक्ष रमेश कुमार मिश्रा,अमित पाण्डेय महासचिव उत्तरप्रदेश,बीआर शेवगांवकर महाराष्ट्र रामगोपाल दिल्ली एनसीआर, नर्मदा नीरज सिंह,निशांत,सविता, यमुना प्रसाद, सालिगराम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जेव्हीएस सिसोदिया जी विशेष रूप से फोरम के सदस्यों को आशीर्वाद देने वेबीनार के प्रारंभ से अंत तक उपस्थित थे, उक्त राष्ट्रीय वेबीनार का आभार व्यक्त राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दकी ने किया!