सांकरा का आउटर बना नशेड़ियों का अड्डा, कई घटना को दे रहे अंजाम

Spread the love

स्कल, श्मशान घाट,तलाब की पचरी, सरकारी भवन शाम होते ही बना जाता है शराबियों का अड्डा

धरसीवां (परमानंद वर्मा)। औद्योगिक क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक अपने चरम पर है, उद्योगों से लगे हुए गांवों की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है यहां चौक चौराहों से लेकर आउटर तक अय्याशी का अड्डा बना हुआ है श्मशानघाट पर इन दिनों नशेड़ियों,गंजेड़ियो, और जुवाड़ियो का अड्डा बना हुआ है वहीं तालाब में नहाने के लिए बनाया गया पचरी भी इन लोग से अछुते नहीं है, नशीली टैबलेट के रैपर से लेकर शराब की बोतल, डिस्पोजल जगह जगह पर पड़े हुए मिलेंगे वहीं सरकारी भवन स्कूल भवन रात होते ही अय्याशी का अड्डा बना हुआ है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के वजह स महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।

महिलाओं को डर भयभीत होकर निकलना मजबूरी

औद्योगिक क्षेत्र होने से महिलाओं को काम पर जाते हैं लेकिन जब शाम होते छुट्टी के समय वापस आने वाले रास्तों पर नशेड़ियों गंजेड़ियो और जुवाड़ियो का जमावड़ा लगा रहता है महिलाओं को आधा डर और भय से अपशब्दों को सुनकर निकलनी पड़ती है, उद्योगों तक जाने के लिए श्मशान घाट के रास्ते महिलाओं के लिए किसी खतरा से कम नहीं तालाब में नहाने पचरी पर खुलेआम शराबियो का शराबखोरी देखने को मिलता है वहीं स्कुली बच्चियों को डर से स्कुली पार्किंग स्थल छोड़कर बाहर पहचान वालो के यहां साइकिल खड़ी कर स्कूल पहुंचते हैं, स्कुल ग्राउंड पर साइकिल से छेड़छाड़ और नुकसान पहुंचाते हैं वहीं भी जगह-जगह पर डिस्पोजल पानी पाऊच शराब की बोतल पड़े मिलते हैं।

पहले भी लिखित शिकायत लेकिन असमाजिक तत्वों पर कारावाही नहीं

औद्योगिक क्षेत्र में असमाजिक तत्वों को लेकर ग्राम पंचायत सांकरा के जनप्रतिनिधियों ने धरसीवां थाने में लिखित शिकायत की गई थी लेकिन इस पर किसी प्रकार कारावाही नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ने से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।साप्ताहिक बाजार में खुलेआम लुटपाट विरोध करने पर महिला से मारपीट लुटपाट के वजह से व्यापारी राहगीर आये दिन परेशान व्यापार चौपट ग्राहक बजार आने घबराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *