छत्तीसगढ ब्लू की शानदार जीत, कृति बनी प्लेयर ऑफ द मैच

Spread the love

छत्तीसगढ कप सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट

रायपुर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ कप सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में २९ सितंबर रविवार को दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच छत्तीसगढ ब्लू और छत्तीसगढ रेड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । जिसमें छत्तीसगढ ब्लू ने 70 रनों से मैच जीत लिया । छत्तीसगढ रेड वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाये। छत्तीसगढ ब्लू की शुरुवात अच्छी नहीं रही तथा उसके प्रारंभिक बल्लेबाज मनप्रीत कौर बिना खाता खोले आउट हो गयी। परंतु उसके पश्चात छत्तीसगढ ब्लू की ओर से कप्तान कृति गुप्ता ने 65 रन तथा मंजरी गावडे ने 44 रन बनाकर टीम को स्थिरता प्रदान की। साथ ही श्रृष्टि शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया । छत्तीसगढ रेड की ओर से योगिता लहरे, श्रद्वा वैष्णव तथा देवकी सोनवानी ने 1-1 विकेट प्राप्त 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ रेड वुमेंस की टीम 19.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ रेड की ओर से कप्तान कुमुद साहु ने सर्वाधिक 35 रन तथा मिताली शर्मा ने 14 रनों योगदान दिया। वही छत्तीसगढ ब्लू की ओर से पल्लवी वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। कृति गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। छत्तीसगढ ब्लू ने 70 रनों से मैच जीत लिया ।
आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट से जीता मैच


दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाये। बंगाल की ओर से तनुश्री सरकार ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। साथ ही मिता पॉल ने 32 रन तथा प्रियंका बाला ने 22 रनों का योगदान दिया। आंध्र प्रदेश की ओर से श्री चरनी तथा सारान्या ने षानदार गेंदबाजी करते हुये 2-2 विकेट प्राप्त किये। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश वुमंसे की टीम ने 15.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। आंध्र प्रदेश की ओर से कप्तान मेघना तथा स्नेहा ने 31-31 रन तथा हेनेरीटा ने 24 रनों योगदान दिया। वही बंगाल की ओर से अरुणा तथा साइका ईशाक ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। मेघना ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट से मैच जीत लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *