नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति दुर्गूकोंदल की समिति गठित, 29वां स्थापना वर्ष

Spread the love

दुर्गूकोंदल। शारदीय नवरात्र उत्सव के पावन पर्व पर आदिशक्ति मां दुर्गा के पूजन के लिए दुर्गूकोंदल में दुर्गा उत्सव समिति का गठन किया गया, यह 29वां स्थापना वर्षहै । नवरात्र के सभी दिन कार्यक्रम का भी रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें प्रतिदिन जस सेवा, रामधुनी ,रामायण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा ,इसके लिए समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सोमल जैन,उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, दीपक जैन सचिन शंकर नागवंशी कोषाध्यक्ष गेंदलाल लवेत्रे, उपकोषाध्यक्ष सुमन नाग, संरक्षक के रूप में श्रीराम बघेल, श्याम लाल दुग्गा शिवचरण सिन्हा, बालमुकुंद सिन्हा, चैतू राम नरेटी श्रीमती पार्वती शोरी ,विनोद पारख, कुंभा चौधरी, मेहतरू राम यादव ,गोपाल सेन ,लालजी दुग्गा ग्राम पटेल, मानु राम दुग्गा ग्राम गायता, सेवा तिवारी ,मुक्ति सेन ,शालिक राम सेन,शिवभुवन सिंह, हूमन मरकाम ,महरु राम जैन श्रीमती शकुंतला नरेटी। कार्यकारिणी समिति में अरविंद चौधरी आत्माराम यादव संतोष साहू मूलचंद यादव तुषार सेन गजेंद्र सैंडिल देवलाल सेन दीपक सिंह पप्पू राणा दिनेश ठाकुर रमेश मानिकपुरी ओम दुर्गा चंद्रेश दुर्गा कार्तिक दीवान उमेश मांडवीको नियुक्त किया गया।प्रतीक दिन पूजा नाम सप्तशती का पाठ पंडित श्री प्रदीप दुबे कांकेर करेंगे मूर्ति हेतु सहयोग प्रदान कर रहे हैं श्री शिवचरण सिन्हा आनंद महावे,बालमुकुंद सिन्हा , सुमन नाग हूमन मरकाम,एवं गेंदालाल लावेत्रे साड़ी व्यवस्था अनुराग त्रिवेदी दीपक के लिए घी श्रीमती जे गौतम 9 दिन तक पांडा पीयूष सिंहा एवं जोहन जैन, शीतल में पंडा मेहतरू राम यादव ,मानूराम दुग्गा ग्राम गायता, महाराज के लिए भोजन विनोद पारख और प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था राजकिशोर पारख , नाई तुषार शांडिल्य ,प्रतिदिन आंगन की लिपाई पुताई एवं रंगोली रानू दुग्गा एवं उनके साथी करेंगे। कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में श्री ओम दुग्गा,एवं लक्ष्मी नारायण जैन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *