ग्राम कालागांव में 8 महीने से नल जल योजना ठप, पाईप लाइन बिछाकर छोड़ा अधूरा
दुर्गूकोंदल।ग्राम पंचायत कलंकपुरी के आश्रित ग्राम कालागांव के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन अंतर्गत काम शुरू किया था। इसके लिए गांवों में नल-जल योजनाओं के कार्य शुरू किए गए थे। एकल ग्राम योजना स्वीकृत हुई थी और कार्य शुरू हुआ था। जिले में नल-जल योजनाओं की अब हालत ऐसी है कि कई जगह कार्य अधूरा है तो कहीं कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम कालागांव में पाईप लाईन बिछाकर ऐसे ही अधूरा छोड़ दिया गया है। इस ओर न जिम्मेदारों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है न ठेकेदार द्वारा। ऐसे में योजना पर सवाल उठ रहे हैं।उपसरपंच उत्तम मंडावी ने बताया 8 माह बीत चुका है टंकी तैयार हो गई है ,लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है। कई कार्य अधूरे पड़े हैं। कई जगह नलाें में टोटी नहीं लगाई गई है।ठेकेदार द्वारा सही काम नहीं करने के कारण आज तक ग्राम कालागांव के ग्रामीण इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।