थाने के अंदर दादी और पोते की पिटाई का मामला, थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कथित तौर पर दादी और पोते की पिटाई के सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर बुधवार से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें थाने के भीतर पुलिसकर्मी एक महिला और उसके पोते की पिटाई करती नजर आ रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार हरकत में आई। पहले थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया, और अब थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत डीआईजी रेलवे को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।
पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का बड़ा विषय है कि थाने के भीतर हुई पिटाई का वीडियो आखिर वायरल हुआ कैसे। थाने के अंदर जो कैमरा लगा हुआ है वह पुलिस का है और जो भी रिकॉर्डिंग होती है वह आधिकारिक होती है। लेकिन पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंचा कैसे, इस बात की भी गहन पड़ताल की जा रही है।
इस वीडियो के जरिए #जीआरपी कटनी का घिनौना चेहरा सामने आया है।
— Article19 India (@Article19_India) August 28, 2024
बूढी दादी और नाबालिग पोते को कमरे में बंद कर के एक दूसरे के सामने ही पीटा गया।
पिटाई भी ऐसी की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएँ।
पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज एक दलित परिवार से आते हैं,… pic.twitter.com/hWiAqUcZ21