जान्हवी कपूर अपनी पहली साउथ फिल्म ‘देवारा’ के लिए सीख रही हैं तेलुगू
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। उनकी डेब्यू मूवी का नाम ‘देवारा’ है, जिसके पहले पार्ट में वो जूनियर एनटीआर संग नजर आएंगी। सैफ अली खान विलेन के रोलमें होंगे।
फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले जान्हवी ने बताया कि इस फिल्म के जरिए वो अपनी जड़ों की तरफ जा रही हैं, क्योंकि वो तेलुगू सीख रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जान्हवी ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘देवारा’ के बारे में बात की और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं, क्योंकि इस फिल्म के जरिए वो अपनी जड़ों के करीब आ रही हैं और तेलुगु सीख रही हैं। मालूम हो कि जान्हवी की मां श्रीदेवी ने जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव के साथ साउथ इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि जान्हवी अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इंजॉय कर रही हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, जो मुझे भाषा सीखने का मौका दे रही है और ये मुझे ऐसा महसूस करा रही है कि जैसे मैं अपनी जड़ों के करीब आ रही हूं।’
जान्हवी ने कहा, ‘मैंने कभी तेलुगू नहीं सीखी। ये एक ऐसी चीज है, जिस पर मुझे शर्म आती है। मैं इसे फोनेटिकली समझ सकती हूं, लेकिन बोल नहीं सकती। हां, मुझे इसका बहुत पछतावा हुआ। मैं पिछले कुछ समय से इस हिस्से के प्रति लापरवाही बरत रही हूं, लेकिन ‘देवारा’ टीम बहुत धैर्यवान और मददगार है।
मैं ऐसे दिग्गजों के साथ काम कर रही हूं और मैं बहुत आभारी हूं कि वे मेरी लाइनों में मदद करने के लिए सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं।’