किशोर कुमार फेम जितेन्द्र केशरी का पूना के लोणावाला में फोरम द्वारा किया गया सम्मान

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के एक दिन पूर्व देश के दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान,केरल, तेलंगाना, उड़ीसा, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ से पहुंचे प्रादेशिक व राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए पूना के लोणावाला में संध्या आयोजित संगीत संध्या में मुम्बई से पहुंचे कलाकारों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की जा रही थी फिल्मी दुनिया में संगीत देने वाले तबला ड्रम व ढोलक में अनेकों धुन बजा कर हिट हो चुके कला साधकों के बीच जब कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ से पहुंचे जितेन्द्र केशरी किशोर कुमार फेम को छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से गीत गाने को आमंत्रित किया गया तब किसी को एहसास नहीं था कि केशरी के गाए गीत पर हुबहू किशोर दा जीवंत हो उठेंगे महाराष्ट्र के कलाकारों और फोरम के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे राष्ट्रीय पदाधिकारी भी जितेन्द्र के द्वारा गाए गीत से मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रहे,सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान ने जितेन्द्र केशरी के कंठ की तारीफ करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए राजस्थान के आगामी सेमीनार में आमंत्रित किया गया!


दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जितेन्द्र केशरी को दिल्ली आने का न्यौता देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शर्मा भी केशरी से भेंटकर राजस्थान में प्रस्तुति देने के लिए कहा,उधर नागपुर के अध्यक्ष बीआर शेवगांवकर जो संगीत में बेहद रुचि रखते हैं उन्हें आगामी दिनों अपने जिला नागपुर में कार्यक्रम देने को कहा उक्त अवसर पर जितेन्द्र केशरी की आवाज की सभी ने सराहना की !
किशोर दा की आवाज को केशरी ने जीवंत बना डाला
जितेन्द्र केशरी बचपन से ही रेडियो में बिनाका गीत माला सुनने के बेहद शौकीन थे जिसमें किशोर दा के गाए गीतों को गौर से सुनते हुए,एकलव्य की भांति महान गायक कलाकार किशोर कुमार को अपना गुरु मानते हुए जिनके चित्र को देखते हुए जितेन्द्र केशरी ने उनके गाए सैकड़ों गीतों को एक लम्बे समय से अपने घर पर ही रियाज करते रहे ,कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ में सैकड़ों गायक कलाकार अपनी साधना में आज भी रत् है किन्तु जितेन्द्र केशरी की आवाज ही स्वाभाविक है जो दिवंगत किशोर कुमार की भांति ही हुबहू निकलती है लोग उनके आरकेष्ट्रा की धून को और गाए गीतों को सुनने वाले भ्रम में पड़ जाते है किशोर कुमार की आवाज को जितेन्द्र केशरी द्वारा जीवंत बना देना ईश्वरीय देन ही प्रतीत होती है !
राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभूत हुए
सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान ने पूना के लोणावाला में नितिन अग्रवाल महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम व व्यवस्था की तारीफ करते हुए अधिवक्ता निलेश जी और जितेन्द्र केशरी की गायकी और तरन्नुम से अभिभूत हुए उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में दीगर प्रदेशों में जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो इससे भी बेहतर कर सके यह दृष्य राष्ट्रीय परिदृष्य के लिए बेहतर संदेश है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *