कांग्रेस की सरकार बनते ही घोषणाओं पर शुरु होगा अमल : चरणदास महंत
जनसंपर्क में गांव-गांव पहुंच रहे प्रत्याशी ने कहा-कांग्रेस ही भरोसे की सरकार
सक्ती (न्यूज टर्मिनल)। सक्ती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने सघन जनसंपर्क की कड़ी में ग्राम सपनाईपाली, लिमतरा, जुडग़ा, देवरी, अमरुवा, बछौदा आदि गांवों मेें पहुंचकर जनता से पक्ष में समर्थन मांगा। उनके साथ धर्मपत्नी कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी प्रचार-प्रसार में अपने समर्थकों के साथ डटी हुई हैं। देवांगन समाज सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से भी भेंट कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने व फिर से सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान डॉ. महंत लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछली बार की तरह इस बार भी घोषणाओं पर अमल शुरू कर दिया जाएगा। किसानों को कर्ज माफी का तोहफा फिर से मिलेगा, धान की खरीदी 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी। इस बार सरकार ने तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली भी हमारी सरकार देगी। गरीब परिवार के बच्चों को केजी-1 से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा नि:शुल्क देने का भी फैसला हमने किया है। तमाम तरह की कल्याणकारी घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार आप लोगों को बनाना है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी साथ रहे