सीआईएटी स्कूल में मनाया गया हरियाली उत्सव
चंदखुरी । चंदखुरी स्थित सीआईएटी स्कूल परिसर में सोमवार को वृक्षारोपण कर हरियाली उत्सव मानाया गया। इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी ने वृक्षारोपण कर, अकादमी एवं सीआईएटी स्कूल के अधिकारियों/कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने प्रोत्साहित किया। निदेशक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वातावरण संतुलित रखने एवं जलवायु परिवर्तन ठीक रखने के लिए वृक्षारोपण करना अति-आवश्यक है। पेड़-पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है, इसीलिए यह कहा जाता है कि वृक्ष है तो जीवन है। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, इनसे ही हमें जीवनदायक प्राणवायु मिलती है। बिना वायु के जीवन असंभव है। कार्यक्रम के दौरान अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप पुलिस अधीक्षक रूपा खेस, केनरा एचडीएफसी क्लस्टर बिजनेस मैनेजर रजनी मिश्रा तथा अकादमी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।