दिनदहाड़े छह लाख के जेवर उड़ाए, चंद घंटे में धरे गए शातिर
आरंग थाना क्षेत्र में शिक्षक दंपति के मकान में चोरी का मामला
आरंग। आरंग थाना क्षेत्र में शिक्षक दंपति के मकान को सूना पाकर दिनदहाड़े छह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो शातिर चोरों को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों ने शिक्षक दंपति के घर में तब चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब वे बच्चों को पढ़ाने स्कूल गए थे। पुलिस के मुताबिक भानसोज निवासी हरिशंकर कुर्रे के घर में चोरी करने के आरोप में डागेश्वर उर्फ नानू साहू तथा कन्हैया धीवर उर्फ डागा को गिरफ्तार किया गया है। हरिशंकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ ड्यूटी करने स्कूल गया था। उसका बेटा भी पढ़ने स्कूल गया था। दोपहर को उसका बेटा घर पहुंचा तो हाॅल का दरवाजा टूटा हुआ मिला। इसके बाद उसे घटना की जानकारी मिली। हरिशंकर के मुताबिक, जब उसने घर पहुंचकर अपना बेडरूम चेक किया तो बेडरूम का दरवाजा टूटा मिला। साथ ही आलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोर आलमारी में रखे जेवर पर हाथ साफ कर चुके थे। पुलिस ने आसपास के रहवासियों से जानकारी लेने के बाद डागेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने चोरों के कब्जे से जेवर जब्त कर लिए हैं।