दक्षिण पूर्वी मानसून : बस्तर और रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग में प्रवेश, 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई हैै।
वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पूर्वी मानसून बस्तर और रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग में प्रवेश कर गया है।
मानसून के दस्तक के साथ ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में नाले के उफान पर होने की खबर है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो सकती है, इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।