जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरी लड़की गंभीर रूप से घायल,भीम आर्मी ने किया सहयोग
घरगोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला अध्यक्ष माखन दास, महासमुंद जिला प्रभारी तरुण भारद्वाज, दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस से आज रायपुर जा रहे थे। तभी रायपुर स्टेशन के पहले अचानक छोटा स्टेशन कुरकुरा में जनशताब्दी एक्सप्रेस रुकी तो स्टेशन पर पानी लेने उतरे थे। पता चला कि इंजन से लगी तीसरी या बोगी पीछे से एक अज्ञात लड़की उम्र 17 से 18 के बीच करीब, जो रेल पटरी के साइड में गिरी थी,उसे गंभीर चोट लगी है। सिर पर,नाक, कान से खून बह रहा था। देखते ही तुरंत रायगढ़ जिला अध्यक्ष माखन दास ने वहां पर पहुंचकर उपस्थित रेल कर्मचारियों से बातचीत की। वहां पर के कर्मचारियों द्वारा तत्काल जीआरपी रेलवे उपस्थित कर्मचारियों को फोन किया गया और घायल लड़की को रेल स्टेचर पर तत्काल उठाकर उचित चिकित्सा के लिए रेलवे कर्मचारी ले गए। भीम आर्मी परिवार उस घायल पीड़ित लड़की को जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए तथागत गौतम बुद्ध से कामना करते हैं। रायगढ़ जिला अध्यक्ष माखन दास ने कहा कि जन सेवा ही प्रभु सेवा है।