कैट की प्रादेशिक सभा और स्नेह सम्मेलन आज

Spread the love

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमैन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिंदर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सीजी चैप्टर की प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन 19 दिसंबर को वृंदावन हाॅल सिविल लाइंस में सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, सभी जिला इकाई से एवं सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रादेशिक सभा में प्रदेश के सभी जिला ईकाईयों का पुर्नगठन एवं विभिन्न विभागों के लिए समिति गठन पर सहमति बनी। एवं विभिन्न व्यापारिक मुद्दों सहित संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। छोटे व्यापारियों के लिए गुमाश्ता बनाने शिविर लगाए जाएंगे। एमएसएमई पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविर लगाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय जीएसटी कार्यशाला का आयोजन जाएगा। कैट और वैश्विक कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले वाट्स एप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक द्वारा स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित हाइपर-स्थानीय डिजिटल प्रशिक्षण के साथ व्यवसायों के लिए विकास के अवसरों को उजागर करने के लिए डिजिटलीकरण प्रयासों को अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना है। कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों को मुख्यतः कार्यभार का आवंटन किया गया है, इनमें जितेंद्र दोशी, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, नरेश पाटनी, नागेंद्र कुमार तिवारी, दीपक विधानी, परविंदर सिंह, सुशील लालवानी, अमित गुप्ता एवं भास्कर साहू आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *