अमेरिका ने एप्पल स्मार्टवॉच के चुनिंदा मॉडल्स के बिक्री पर लगाई रोक

Spread the love

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल को बड़ा झटका लगा है और 21 दिसंबर से अमेरिका में इसके चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एप्पल से कहा गया है कि वह एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को अमेरिका में नहीं बेच सकता। कंपनी एप्पल स्टोर से आखिरी पिक-अप 24 दिसंबर तक कर सकती है। क्रिसमस से पहले लगे इस बैन के चलते एप्पल को बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कदम पेटेंट से जुड़े एक विवाद में आईटीसी के फैसले को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दरअसल, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे मेडिकल-ग्रेड उपकरण बनाने वाली कंपनी मासिमो से एप्पल का विवाद चल रहा है। मासिमो खून में ऑक्सीजन का स्तर पता लगाने के लिए अपने ऑक्सीमीटर में जिस टेक्नोलॉजी की मदद लेता है, वही एप्पल अपने वियरेबल्स में यूज कर रहा है।
कानूनी विकल्पों पर विचार
टेक कंपनी ने इस आदेश से असहमति जताते हुए कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं और ग्राहकों के लिए एप्पल वॉच जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कानूनी और तकनीकी विकल्पों पर विचार करेंगे। बता दें, क्रिसमस से ठीक पहले इस रोक के चलते कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *