यहां मिली 3000 साल पुरानी तलवार अभी भी बरकरार है चमक
नई दिल्ली। जर्मनी में एक प्राचीन तलवार पाई गई है, जिसे आर्कियोलॉजिस्ट्स ने कांस्य युग के दफन स्थान से निकाला है। तलवार को 3000 साल पुराना बताया जा रहा है। इतने सालों के बाद भी ये हथियार इतनी अच्छी हालत में है कि अभी भी चमकता है। यह देख कर पुरातत्वविदों चौंक गए। बताया गया है कि ये तलवार ईसा पूर्व 14वीं शताब्दी के अंत की तीन लोगों की कब्रगाह में मिली है।
‘अच्छी तरह से संरक्षित है तलवार’
बयान में आगे बताया, ‘तलवार इतनी अच्छी तरह से संरक्षित है, यह अभी भी चमकती है। उसमें कांस्य से बना एक अष्टकोणीय मूठ है, जो अब हरे रंग का है, क्योंकि कांस्य में तांबा होता है। तांबा एक धातु है, जो हवा और पानी के साथ संपर्क आने पर ऑक्सीकरण करती है।
‘तलवार की खोज दुर्लभ है’
पुरातत्वविदों ने तलवार का समय ईसा पूर्व 14वीं शताब्दी के अंत का बताया है। टीम ने कहा कि इस तलवार की खोज दुर्लभ है। केवल कुशल लोहार ही अष्टकोणीय तलवारें बना सकते थे। ब्लेड पर कोई कट का निशान या घिसाव का कोई निशान नहीं है, जिससे पता चलता है कि इसका कोई औपचारिक या प्रतीकात्मक उद्देश्य था।