गांव के विकास में सबकी भागीदारी से विकास की गति बढ़ती है : विधायक सावित्री मंडावी

Spread the love


चारामा – विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने ग्राम पंचायत सराधुनवागांव के आश्रित ग्राम रतेसरा में सामुदायिक भवन सड़कपारा, शीतला मंदिर देवगुड़ी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के भवन निर्माण लोकार्पण किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मंडावी, अध्यक्षता रूखम सिंह उइके सरपंच, विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र यादव पूर्व गौसेवा आयोग सदस्य, मिथलेश शोरी जिला पंचायत सदस्य, उषा वट्टी पूर्व मंडी अध्यक्ष, महेन्द्र नायक, कलावती कश्यप,बाबूलाल सिन्हा उपसरपंच,भगवान सिंह कुमेटी, मोहन सिंह कांगे, छबिलाल कांगे, रामप्रसाद बेन के उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ । विधायक सावित्री मंडावी ने उद्बोधन में कहा कि गांव के विकास में सबकी भागीदारी से विकास की गति बढ़ती है ।हम सबको जनप्रतिनिधियो से परिचर्चा कर अपने गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाना चाहिए। विधायक निधि से यथासंभव विकास कार्य निर्माण के लिए कोशिश करती रहती हू, विधायक निधि का हर एक रूपये जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में खर्च कर रही हू। शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के प्रधान पाठक सीताराम सलाम और शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार को उतकृष्ट शैक्षिक कार्य एवं गतिविधियो के लिए सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों को ग्रामवासियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने महिला मंडल, वरिष्ठजन,युवा प्रकोष्ठ और स्कूली बच्चों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *