सीएम भूपेश बोले- दिल का इलाज दिल से देंगे सभी सुविधाएं
हितग्राहियों के आभार कार्यक्रम में शामिल हुए बघेल
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि हृदय की बीमारी के इलाज में देश के साथ विदेशों में भी नाम कमाने वाले आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टिटयूट में उपचार संबंधी तमाम जरूरी उपकरण तथा सुविधाएं जुटाई जाएंगी। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के माध्यम से नई जिंदगी पाने वाले हितग्राहियों के आभार कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मरीजों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए इससे उपचार संबंधी सहायता वाले प्रकरणों में पहले हस्ताक्षर किया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को 25 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस विशेष सहायता से नई जिंदगी प्राप्त करने वाले सौ से ज्यादा मरीज और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करने कार्यक्रम का आयोजन किया। ज्यादातर मरीजों का इलाज आंबेडकर अस्पताल से संबंधित एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में किया गया है। आंबेडकर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। यह गर्व की बात है कि आज छत्तीसगढ़ के शासकीय अस्पतालों में भी ऐसे उपकरण और ऐसी सुविधाएं हैं, जिनकी तुलना विश्वस्तर पर की जा सकती है। शासकीय भीमराव आंबेडकर अस्पताल का यह एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट इनमें से एक है। हृदय रोगों को अत्यंत गंभीर रोगों में शामिल माना जाता है। इन रोगों के उपचार की प्रक्रिया भी बहुत जटिल और महंगी होती है। एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट के माध्यम से इन जरूरतों को पूरा करने की कोशिश हम लोगों ने की है। हृदय रोगों के साथ अन्य सभी तरह के रोगों के उपचार में मरीजों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा जान बचाना हमारी प्राथमिकता है गंभीर बीमारियों के मामले में आर्थिक सहायता के लिए आने वाले प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के साथ किया जाता है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार रुचिर गर्ग, डीन डॉ. प्रीति नागरिया, चिकित्सा अधीक्षक डा. एसबीएस नेताम, कार्डियोलॉजी प्रमुख डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. राकेश गुप्ता आदि शामिल थे।