श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २६वें मंगलवार को गोवर्धन पूजा पर्व पर हुई महाआरती
सक्ती (मोहन अग्रवाल)। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २६वें मंगलवार को गोवर्धन पूजा पर्व पर महाआरती में पंडित आनंद दुबे के साथ श्री सत्य साई सेवा समिति देवी के लोग हुए शामिल। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती में अध्यात्मिक संगठन श्री सत्य सांई सेवा समिति परिवार का शामिल होना सनातन संस्कृति के लिए शुभ संदेश अधिवक्ता चितरंजय पटेल अन्नकूट पर्व पर महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात पंडित आनंद दुबे (ऋषभ तीर्थ) सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २६ वें मंगलवार को गोवर्धन पूजा पर्व पर महाआरती में पंडित आनंद दुबे के साथ श्री सत्य साईं सेवा समिति परिवार के लोग शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की। महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, श्रीमती ज्योति श्रीवास (संवेदना ब्लड बैंक कोरबा) एवम श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की तारीफ करते हुए पंडित आनंद दुबे ने कहा कि आज अन्नकूट पर्व की बेला में महाआरती के शामिल में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है तो वहीं श्री सत्य साईं समिति के अमित शर्मा ने आयोजन को तारीफ ए काबिल कहा।साथ ही श्री सत्य साईं परिवार के महेंद्र प्रधान, मोना और मोनी शीतल ने सुंदर व मनमोहक भजन प्रस्तुत किया जिस पर सभी श्रद्धालुजन झूम उठे। उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती में अध्यात्मिक संगठन श्री सत्य साईं समिति परिवार का शामिल होना सनातन धर्म के लिए शुभ संदेश है। आज का महाआरती व पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया। आज का सिंदुर श्रृंगार डा रजनीश पांडे प्रथम हास्पीटल बिलासपुर, शशि प्रभा गुप्ता, दशरथ सोनी की ओर से किया गया तथा भोग प्रसाद श्री किशन अग्रवाल (एस के फाइनेंस सक्ती) के द्वारा अर्पित की गई।