शरद पूर्णिमा के अवसर पर सूतक काल के पूर्व करणी सेना ने की खारुन गंगा महाआरती
रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। शनिवार 28 अक्टूबर को महादेव घाट रायपुर में करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेवघाट जनसेवा समिति द्वारा बनारस की तर्ज़ पर निरन्तर क्रम में 12वीं बार खारुन गंगा महाआरती की गई। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में होने वाली यह महाआरती चंद्र ग्रहण के चलते सूतक काल आरंभ होने के पूर्व परिवर्तित समय दोपहर 03 बजे प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा शास्त्रगत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न की गई।
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा शुरु की गई खारुन गंगा आरती की यह परंपरा गत वर्ष के दिसंबर माह से निरंतर प्रत्येक पूर्णिमा को विशाल से विशालतम रूप में होती आ रही है। इस महीने ग्रहण के कारण परंपरा न टूटे इस दृष्टि से समय में परिवर्तन कर माँ खारुन गंगा महाआरती एवं बाबा हटकेश्वर महादेव का पूजन संपन्न किया गया। श्री तोमर ने कहा है कि अगले महीने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुनः भव्य खारुन गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही दिसंबर माह में संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासी खारुन गंगा महाआरती के वार्षिकोत्सव के भव्यतम आयोजन के साक्षी भी बनेंगे।