मंत्री डा.डहरिया ने 82 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
मंदिर हसौद। राजधानी के पास स्थित नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद में 30 सितंबर को दशहरा मैदान में लोकार्पण व भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता ओम प्रकाश यादव प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष मंदिर हसौद अति विशिष्ट अतिथि कोमल साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आरंग, अखिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ,विशिष्ट तिथि ओमप्रकाश बघेल ,तारणी पिंटू निर्मलकर ,गोपाल चतुर्वेदी, प्रेम नारायण मिश्रा शोभित साहू संतोष सिन्हा अवधेश मिश्रा दिलीप जोशी की उपस्थिति रहे जहां अमृत मिशन 2.0 जल आवर्धन कार्य 7662 .88 लाख का भूमिपूजन और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें दशहरा मैदान मेला स्थल का विकास एवं उन्नयन कार्य ,डॉ बी आर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में शीतला तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्य करण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में राम राधा कृष्ण मंदिर के पास डोम सेट फ्लोरिंग कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में सतनाम सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 8 में निर्मलकर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ध्रुव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 14 में साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य यादव समाज भवन में शेड निर्माण कार्य जहा 8223.12 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण किया गया।वही मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया ।तत्पश्चात मंत्री को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया जहा उन्होंन भूपेश बघेल की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन्होने प्रदेश की जनता से 36वादा किए उन मे से 35वादा पूरे किए जबकी की भाजपा प्रदेश के जनता को ठगने के काम किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सरकार किसान की धान खरीदी पर ₹300 बोनस देने की बात कहा था । जिस पर किसानों को ठगा गया। वहीं दिल्ली में बैठे मोदी के सरकार ने एलपीजी गैस की रेट 400 से बढ़कर 12सौ सिलेंडर पेट्रोल की दाम में वृद्धि और हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात भी खोखला निकला वही आज भाजपा की केन्द्र सरकार हर वर्ग को परेशान करने का काम कर रहा जिसके चलते देश में पहली बार चावल आटा में जीएसटी देना पड़ रहा है। वही मंदिर हसौद को नगर पंचायत बनाने की वर्षों से लंबित मांग पर मंत्री जी संज्ञान लेते हुए आज आरंग विधानसभा में तीन नगर पंचायत बनाकर विकास की गंगा बहाई जिसमे मंदिर हसौद समोदा चंदखुरी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद बनने के बाद हर मूलभूत सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल व्यवस्था बिजली गार्डन खेल मैदान रोड रास्ता जैसे आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो पाई साथ ही हर ग्राम पंचायतो में भी करोड़ो की विकास कार्य हूआ है। वही विकास को और गति देने के लिए आने वाले समय में आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की अपील की। जहा मंत्री जी ने कहा कि अमृत मिशन जल आवर्धन के निर्माण के बाद अब सभी घरों में नल से 24 घंटे पानी उपलब्ध हो पाएंगे जहां अब किसी भी माता बहनों को पानी के लिए इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।