भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

 सक्ती(मोहन अग्रवाल)। श्री सत्य साईं सेवा समिति सक्ती द्वारा भगवान बाबा का 98 वां जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ श्री मोती चंद्र महाराज समाधि स्थल शनि मंदिर के पास मनाया गया इस अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा भगवान श्री सत्य साईं बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित की गई,इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ 23 नवंबर सुबह 5:00 बजे ओमकारम, सुप्रभातम एवं नगर संकीर्तन के साथ किया गया। भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव को साईं सप्ताह के रूप में भी मनाया जाता है इस अवसर पर 19 नवंबर को ग्राम जोंगरा में पालकी यात्रा एवं वृहद नारायण सेवा किया गया। वही 23 नवंबर को सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10:30 बजे मरीजों को फल वितरण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। 23 नवंबर को श्री सत्य साईं बाबा का जन्म उत्सव के कार्यक्रम में समिति द्वारा साईं भजन एवं बाल विकास बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात भगवान श्री सत्य साईं बाबा को भोग लगाया गया वही अंचल के शांति राठिया ग्रुप के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई वही बाल विकास के नन्हें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया दीप प्रज्वलन समिति संयोजक परस यादव के द्वारा किया गया वही पुरुष एवं महिला सदस्यों द्वारा भगवान के श्री चरणों में श्रीफल एवं पुष्प अर्पित किया गया। सभी कार्यक्रम के पश्चात विद्या ज्योति राज्य समन्वयक अमित शर्मा के द्वारा महा मंगल आरती की गई उपस्थित सभी बच्चों ने केक काटकर भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जन्म उत्सव मनाया इसके पश्चात उपस्थित सभी साईं भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्त जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के संयोजक परस यादव, विद्या ज्योति राज्य समन्वयक अमित शर्मा, जिला सेवा प्रभारी मनोज यादव, दिवाकर देवांगन, बीके चक्रवर्ती, निरंजन यादव, अमंक जोशी, चंदूलाल देवांगन, नारायण देवांगन, जय नारायण देवांगन, खेमचंद देवांगन, मुकेश शर्मा, योगेश देवांगन, ज्ञान देवांगन, गिरधारी जायसवाल, संतोष क्षत्री, महेंद्र प्रधान, जय देवांगन, स्वर्णिम यादव, स्वामी यादव, साईस गोपाल, प्रत्यक्ष यादव महिला सदस्यों में जिला शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती अंजू लता यादव, बाल विकास गुरु श्रीमती सीता यादव, शैलजा यादव, मोनिका प्रधान, लक्ष्मी प्रधान, सदस्य के रूप में पूनी देवांगन, सुशीला देवांगन, निशा यादव, कमला देवांगन, चंद्रकला देवांगन, उषा देवांगन, कमला देवांगन, सुषमा जायसवाल, बद्रिका जायसवाल ईश्वरी प्रधान एवं समस्त महिला ने अपना योगदान दिया।

साईं सप्ताह के रूप में मनाया जाता है बाबा का जन्म उत्सव

सत्य साईं बाबा के जन्म उत्सव को विश्वभर में साईं सप्ताह के रुप में मनाया जाता है सभी समिति में 17 नवंबर से 23 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें नगर संकीर्तन एवं संध्या के समय भजन का आयोजन प्रायः सभी समिति द्वारा किया जाता है एवं 17 से 23 तारीख तक समिति के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसमें बाल विकास बच्चों द्वारा चित्रकारी एवम रंगोली प्रतियोगिता मूल्यपरक गीत एवं अध्यात्मिक क्विज का आयोजन भी किया जाता है वही 19 तारीख को शक्ति स्वरूपिणी दिवस के रुप में मनाया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा सेवा कार्य एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के कार्यक्रम रखे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *