नौकरी लगाने के नाम पर 5.17 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
दो लोगों को शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने का दिया था झांसा
जगदलपुर। शिक्षा विभाग में शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौकरी के नाम पर कई लोागों को झांसा देकर लाखों रुपए वसूल चुका है। आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद धोखाधड़ी के शिकार लोग धीरे धीरे आगे आने लगे है। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की रिपोर्ट 4 जुलाई 2023 को प्रार्थी कमलेश्वर कुंवर 34 वर्ष निवासी माड़पाल पातरपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जून को आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी 32 साल निवासी ग्राम राजनगर सुण्डीपारा थाना बकांवड द्वारा शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी समेत दो अन्य लोगों से 5 लाख 17 हजार रुपए का धोखा किया गया है। रिपोर्ट पर आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश के खिलाफ थाना नगरनार में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा व एएसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी बकावण्ड में छुपा हुआ है जिसके बाद टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक शिवानंद सिंह, दिनेश यादव, एएसआई सुदर्शन दुबे, आरक्षक खेदुराम ठाकुर व श्याम चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।