जनसंपर्क में डॉ. महंत पहुंचे ग्राम सरवानी, मांगा समर्थन
डॉ. चरणदास महंत का विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सघन जनसंपर्क , लोगों ने किया स्वागत
सक्ती (मोहन अग्रवाल)। सक्ती विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। वे इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इस कड़ी में डॉ. चरणदास महंत ने ग्राम सरवानी में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में समर्थन मांगा। उन्होंने सक्ती को आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेने की बात कही और इस संकल्प को उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने दोहराया। डॉ. महंत ने कहा कि गांवों में आधारभूत विकास पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा। डॉ. महंत के ग्राम केसला पहुंचने पर बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। यहां डॉ. महंत ने कहा कि सक्ती का हर स्तर पर विकास होगा। सक्ती को जिला बनाकर विकास की राह पर अग्रसर करने तथा डॉ. महंत के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लगभग 200 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया। जनसंपर्क के क्रम में डॉ. महंत की धर्मपत्नी व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ग्राम बगबुड़वा पहुंचीं जहां महिलाओं से मुलाकात किया। यहां महिला समूह ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। ग्राम पिहरीद पहुंचीं श्रीमती ज्योत्सना महंत ने राहुल साहू के परिवार से मुलाकात किया। राहुल साहू वही बालक है जो बोरवेल में गिर गया था और उसे निकालने के लिए प्रशासन तंत्र भिड़ा था। राहुल के परिजनों ने सरकार को धन्यवाद दिया। जनसंपर्क के दौरान नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित सक्ती की कांग्रेस नेत्री मेनका जायसवाल के अलावा अनवर खान, राहुल अग्रवाल, ग्राम पतेरापाली, खैरा के ग्रामवासी एवं पार्टी कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।