चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर आए मजदूर
रेस्क्यू ऑपरेशन कर टनल में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीमों ने रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की. मजदूरों को एक पाइप के जरिए निकाला गया. बाहर निकल चुके मजदूरों का हेल्थ चेकअप जारी है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है. 800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा गया था. एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंची, फिर उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. मजदूरों को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.