कोरोना जांच के मामले में छत्तीसगढ़ ने कई बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे, टॉप 10 राज्यों की सूची में शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन और संदिग्ध मरीजों की जांच का दौर भी लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ संदिग्ध मरीजों की जांच के मामले में देश के 10 टॉप राज्यों में शामिल हो गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5519673 लोगों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 54597 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है और 3256847 लोगों का एंटीलेन टेस्ट किया गया है। जबकि 457116 लोगों का TruNAT पद्धति से जांच की गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है।