February 1, 2025

यश, तेजश और नील का शानदार शतक ; पारी और 297 रनों से जीता प्लेट कंबाइंड

0
yash
Spread the love

एलिट ग्रुप क्रिकेट में कांकेर और प्लेट कंबाइंड ने जीते अपने-अपने मैच

प्लेट कंबाइंड से शिवम यादव ने 6 विकेट चटकाए


रायपुर।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 05 जनवरी से चल रहा है। टुर्नामेंट में बुधवार से चौथे राउंड के 4 मैच (20 जनवरी से 23 जनवरी) खेले जा रहे हैं। ग्रुप बी का आठवां चार दिवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं राजनांदगांव के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया। प्लेट कंबाइंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 55.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 165 रन ही बनाये। राजनांदगांव की ओर से श्लोक ने सर्वाधिक 65 रन तथा कुणाल साहु ने 34 रन बनाये। वहीं प्लेट कंबाइंड की ओर से देवाशीष सिंह ने 4 विकेट तथा रुद्र प्रताप ने 3 विकेट प्राप्त किए।


प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी में 156.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 596 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से यश कुमार वर्धा ने 218 रन तथा तेजस मोरे ने 117 रन तथा नील चंद्राणा ने 114 रन बनाये। वहीं राजनांदगांव की ओर से कुनाल साहू ने 3 विकेट, अर्शवीर तथा युक्तिज्ञ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने अपनी दुसरी पारी में 37.5 ओवरोें में 10 विकेट खोकर 134 रन ही बनाये। राजनांदगांव की ओर से श्लोक ने 51 रन तथा युक्तिग्य ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं प्लेट कंबाइंड
की ओर से शिवम यादव ने 6 विकेट तथा ओम कोसले ने 3 विकेट प्राप्त किये।

कांकेर ने रायपुर को पारी और 35 रनों से हराया

इससे पहले तीसरे दिन ग्रुप ए का सांतवा चार दिवसीय मैच रायपुर एवं कांकेर के मध्य धमतरी में खेला गया। रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 61.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। रायपुर की ओर से वेंदांश खेड़िया ने सर्वाधिक 84 रन तथा शुभ संघवी ने 36 रन बनाये। वहीं कांकेर की ओर से विवेक कुमार ने 6 विकेट तथा नितिन सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। कांकेर ने अपनी पहली पारी में 114.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 292 रन बनाये। कांकेर की ओर से अमितेष मिश्रा ने 108 रन तथा नितिन सिंह ने 88 रन बनाये। वहीं रायपुर की ओर से जय प्रकाश पांडे ने 4 विकेट तथा वेदांत जैन ने 3 विकेट प्राप्त किये। रायपुर की टीम अपनी दूसरी पारी में 45.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पायी। रायपुर की ओर से युवराज ने 28 रन तथा रचित ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं कांकेर की ओर से विवेक कुमार ने 3 विकेट, नितिन सिंह तथा सैम डेनियल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। कांकेर ने मैच एक पारी तथा 35 रनों से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *