घरघोड़ा के कंचनपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के कंचनपुर में आज सर्व आदिवासी समुदाय के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की अर्धांगिनी निंद्रावती राठिया एवं विशिष्ट अतिथि लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा रमेश कुमार मोर एवं उपस्थित समस्त अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर , सीताराम कंवर , शहीद वीर नारायण सिंह, एकलब्य , बिरसामुंडा गुण्डाधुर , कार्तिक उरांव तिलका मांझी , छत्तीसगढ़ महतारी , रानी दुर्गावती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l घरघोड़ा में विगत 4 वर्षों से लगातार विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है परंतु ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस वर्ष का कार्यक्रम घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर में मनाया गया आपको बता दें कि आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासीयों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था तब से विश्व के लगभग 90 देशों से अधिक देशों में विश्व आदिवासि दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है कंचनपुर के कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के बच्चों के द्वारा झमाझम संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ मे समस्त प्रतिभागियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया