वुमेंस अंडर-19 टी-20 क्रिकेट : छत्तीसगढ़ ने गोवा को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान
महक का ऑलराउंड प्रदर्शन, बनाए 28 रन और झटके 2 विकेट
रायपुर। गुजराज क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित वुमेंस अंडर-19 आमंत्रण टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट-2024 में तीसरे स्थान के लिए छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया है। इस रोमांकच मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने गोवा पर 13 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
17 सितंबर को अहमदाबाद में गोवा के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं, मजह 10 रन पर टीम का पहला विकेट गिर गया था, लेकिन महक की 28 रन की पारी, सेजल के 12 रन और अर्चिता मिस्त्री के 11 रनों के योगदान से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 97 रन का सम्मान जनक स्कोर बनाया। गोवा की ओर से हर्षिता एवं सिट्टी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा वुमेंस की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 84 रन ही बना पायी। गोवा की ओर से पलक ने सर्वाधिक 19 रनों योगदान दिया। वही छत्तीसगढ़ की ओर से श्रेया ने 3 विकेट तथा महक ने 2 विकेट प्राप्त किए। छत्तीसगढ़ ने 13 रनों से मैच जीत कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।