महिला चेंबर ने किया ‘इवे जव इ2’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

Spread the love

घरेलू उत्पादों को एक नया मंच तथा व्यवसायियों को विभिन्न उत्पादों की उपलब्धि हुई : मधु अरोरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर द्वारा 12 अगस्त सोमवार को चेंबर भवन में बाम्बे मार्केट, रायपुर में ‘इवेे जव इ2’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां एक ही मंच पर घरेलू महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा कार्यक्रम में आए हुए व्यवसायियों ने उत्पादों का निरीक्षण कर ऑर्डर किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अशोक मूंदड़ा, अशोका रतन, परमानंद सचदेव, श्रीमती नम्रता अग्रवाल एवं श्रीमती सुमन मुथा उपस्थित रहे। महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर पर काम करने वाली महिलाओं एवं उनके उत्पादों कौन आया मंच प्रदान करना है जहां वह अपने उत्पादों को सीधे-सीधे व्यवसायियों को बेच सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने महिला चेम्बर द्वारा शुरू किए गए इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम घरेलू महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं जो पारिवारिक जिम्मेदारियां संभालते हुए भी स्वयं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा बने हुए उत्पादों तथा उनके द्वारा संचालित गृह उद्योगों/कुटीर उद्योग तक थोक व्यापारियों (खरीददार) की पहुंच सुनिश्चित हो सके। स्मार्ट इकोनॉमिक्स के तहत महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकाल कर सार्वजनिक क्षेत्र में सफल बनाना हमारा ध्येय है।


श्रीमती अरोरा ने आगे बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाए गए जो निम्नानुसार थे

सुनीता जैन मुंगड़ी एवं खाखरा स्टॉल, चंद्रकांत जैन मंडी, बड़ी, सत्तू ,आम पापड़ एवं एलोवेरा जेल स्टॉल, तृप्ति अग्रवाल गोपाल जी के वस्त्र एवं पूजा सामग्री स्टॉल, वर्षा चैबे कुंदन ज्वैलरी स्टॉल, आस्था चैधरी डिजाइनर गिफ्ट्स चॉकलेट्स तथा मिलेट्स बेस्ड प्रोडक्ट स्टॉल, अनिता रामानी इनर ब्यूटी से संबंधित अल्कलाइन वॉटर मोबाइल रेडिएशन से बचने संबंधी ंस्टॉल, रतन जितेंद्र सिंह आयुर्वेद बेस्ड प्रोडक्ट स्टॉल, डॉ शुभा धान की ज्वेलरी मोमेंटो स्टॉल, जय श्री पोपटन जयश्री उद्योग कैटरिंग सेवा स्टॉल, दिव्यांग बालक बालिकाओं द्वारा लगाया गया स्टॉल, महाराष्ट्र मंडल कैटरिंग स्टॉल, नम्रता अग्रवाल ज्वेलरी बुटीक एवं गिफ्ट स्टॉल तथा आस्था देवी द्वारा लेडी फोटोग्राफर इत्यादि प्रदर्शनी लगाई गई जहां कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायियों से उन्हें हाथों-हाथ आर्डर प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *