जादूटोना की शंका पर महिला की हत्या, पुलिस ने आठ घंटे के भीतर सुलझाई गुत्थी

Spread the love

खैरागढ़ । ग्राम भरदाकला में महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने जादूटोना करने की शंका में महिला पर हंसिया से हमला कर हत्या की थी। पुलिस के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदाकला निवासी मृतिका घर के बरामदे में चित हालत में पड़ी थी, जो खून से लथपथ थी। जिसके गले के बीचों-बीच धारदार हथियार के चोंट का निशान जैसा दिख रहा था। पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में होना पाया गया। पंचानो की राय से सहमत होकर मृतिका के शव का पीएम काराया गया। पीएमकर्ता डॉक्टर ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्या होना लेख किया गया, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 450, 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

हंसिया से किया था वार
15 मार्च को सुबह 8 बजे पंचायत के पास खड़ा था, तभी कनचेतही उर्फ मिलवंतीनबाई के बेटा और बहू को खेत की ओर जाते देखा, तब थोड़ी देर बाद कनचेतही उर्फ मिलवंतीनबाई बरामदा में खड़ी थी। जिसका गला दबाकर धक्का देने से कनचेतही गिर गई और आरोपी का बाल पकड़कर नोचने लगी, तभी आरोपी सोहन बघेल वहीं चूल्हा के पास रखे हंसिया उठाकर उसके सिर, गला व सीना में बार-बार वार किया। मृतिका वहीं खूनाखून पड़ी थी। उसके बाद घर से बाहर निकलकर उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर जा रहा था, तभी गांव के ध्रुव नाम का लड़का उसके घर से निकलते देखा था।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
घर पहुंचकर अपने फुलपेंट और जूता उतारते समय दादी मुन्नीबाई को बताया कि कनचेतही का गेम कर दिया है। उसके बाद फुलपेंट और जूता जिसमें खून लगा था, बाड़ी में ले जाकर जला दिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना खैरागढ़ स्टाप सहायक उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक शैलेन्द्र पटेल, लक्ष्मण साहू, मणिशंकर वर्मा, शिवलाल वर्मा, सायबर सेल प्रभारी टैलेस सिंह, चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल, कमलकांत की अहम भूमिका रही है।

जादूटोना की आशंका से था परेशान
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सहायक उपनिरीक्षक टैलेष सिंह सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना होकर घटनास्थल मृतिका के घर ग्राम भरदाकला गया। परिजनों एवं आसपास पंचानों से पूछताछ करने एवं तकनीकी सेवाएं तथा फारेसिंक रायपुर अधिकारी मोहन पटेल की मदद से संदेही सोहन बघेल पिता स्व. साजन बघेल 19 साल साकिन भरदाकला को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेखबद्ध किया गया, जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर बताया कि गांव में अरोपी के घर के पड़ोस में रहने वाली कनचेतही उर्फ मिलवंतीनबाई पिछले सालभर से छोटी बहन को जादूटोना कर रही है कि आशंका से परेशान था। 14 मार्च को रात्रि में उसकी छोटी बहन को भूत पकड़ लिया था, वह कनचेतही का नाम ले रही थी, तब आरोपी अपने पिता के साथ अपनी बहन को मामा के घर बागतराई छोड़कर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *