सोलर पानी टंकी से 4 महीनो से पानीकी सप्लाई बंद, गामीण हो रहे परेशान
कांकेर। विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के ग्राम पंचायत हाटकोंदल के पेनोपारा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर पीने की पानी व्यवस्था करने के लिए ठेकेदार एवं फर्म के माध्यम से सोलर पानी टंकी लगवाया गया है। सोलर पानी टंकी से पानी सप्लाई चार महीने से बंद है, जिससे पुरे गाँव में पानी सप्लाई बंद हो गया।
दुर्गुकोंदल के ग्राम पंचायत हाटकोंदल के पेनोपारा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर पीने की पानी व्यवस्था चार महीने से बंद है। इससे पहले यही पानी टंकी का पानी ड्रम कमजोर गुणवत्ता के चलते पानी टंकी स्थापित करने के तुरंत 2 से 3 महीने में ही फूट गया था और पानी मिलना बंद हो गया था, शिकायत के बाद सुधारा गया था। गामीण आनन्द तेता, विक्रम दुग्गा, कुंवरसिंह मण्डावी, सदवा दुग्गा, विष्णु तेता, वार्ड पंच सविता उइके, पंच रामती नेताम, रमुला तेता, उर्मिला दुग्गा, दीनदयाल नरेटी व अन्य ग्रामवासियों का कहना है कि विगत 4 माह से पानी सप्लाई बंद है और इसकी शिकायत संबंधितों के पास कई बार किया गया , परंतु अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया है। पानी नहीं मिलने से गांव के लोग बेहद परेशान है और हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत क्रेडा विभाग के अधिकारियों व स्थानीय अमले से किया गया है, परंतु यह सभी अधिकारी व स्थानीय अमला कान में रूई डालकर बैठ गए है, उनके द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ग्रामीणों की पीड़ा को लेकर विभाग के अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर ही मीडिया के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाना चाह रहे है, इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई तो सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।