जंगली मादा भालू के हमले से ग्रामीण घायल,वन परिक्षेत्र चारामा के ग्राम बांड़ाटोला की घटना
चारामा। वन परिक्षेत्र चारामा के ग्राम बांड़ाटोला में एक बार फिर से जंगली मादा भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया है । बताया जा रहा है कि शनिवार 5 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीण दिनेश नरेटी पिता श्यामलाल नरेटी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बांड़ाटोला अपने खेत पर निंदाई करने गया हुआ था । उसी समय पास के ही पहाड़ी से एक मादा भालू आकर अचानक किसान के उपर हमला कर दिया । जिसके बाद किसान के साथ खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों के द्वारा भालू को खदेड़ कर वहां से भगाया गया । भालू के हमले से किसान के जांघ व कमर के आसपास चोट आई है । जिसे प्राथमिक उपचार के लिए शाहवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद घायल को कोमल देव जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है । जिले में जंगली जानवरों का दिन ब दिन आतंक बढ़ता ही जा रहा है । जिससे लोग लगातार जंगली भालू व तेंदुए के शिकार होने लगे हैं । वहीं क्षेत्र के लोग अब रात के अंधेरे में और जंगल की ओर पड़ने वाले अपने खेतों मे जाने से डरने लगे हैं । लोगों को ऐसे खूंखार जानवरों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में जागरुकता वाले फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं । जिससे कि लोगों को जंगली जानवरों के शिकार होने से बचाया जा सके ।