अपराधियों के हौसले बुलंद : सेंट्रल बैंक के सामने दिन दहाड़े ग्रामीण हुआ लूट का शिकार
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा क्षेत्र में चोरीयों की वारदात आम सी हो गई है जिस प्रकार असामाजिक तत्वों का ग्राफ बढ़ रहा है घरघोड़ा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और लूटपाट व चोरियों की वारदाते आम सी हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहीं न कहीं घरघोडा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा नशीली पदार्थों के सेवनकर कई प्रकार के घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आ रही है आपको बताना चाहेंगे कि घरघोडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बैहामुड़ा निवासी मोहीत राम राठिया द्वारा अपने जरूरी कार्य के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा घरघोडा से 20 हजार रु की नगद राशि आहरण कर बैंक के बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के बैग वाली डिक्की में रकम रखकर मोटरसाइकिल में घर जाने के लिए बैठा ही था कि पहले से ही तैयार लुटेरों ने बैग वाली डिक्की से पैसा निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से फरार हो गये लूट की वारदात सेंट्रल बैंक के सी सी टी व्ही में कैद हुई है वही घटना की जानकारी मिलते ही घरघोडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है और बैक के सी सी टी व्ही फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है l