सीके नायडू ट्रॉफी : वरुण ने की शानदार गेंदबाजी, गुजरात के गिराए 5 विकेट
रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर-23 सीके नायुडु ट्रॉफी 2024 का आयोजन 13 अक्टुबर से किया जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच (20-23 अक्टूबर) को सेक्टर 10, भिलाई में गुजरात अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। गुजरात अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 108.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 363 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रियेश ने 99 रन तथा कुशन पटेल ने 74 रन बनायें। छत्तीसगढ अंडर 23 टीम की ओर से वरुण सिंह भुई ने 5 विकेट तथा प्रशांत सांई पैकरा ने 2 विकेट हासिल किए। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने अपनी पहली पारी में 10 ओवरों में मात्र 14 रन बनाये है तथा 2 विकेट खो दिये हैं। आशीष डहरीया 8 रन तथा किवनूर 4 रनों पर खेल रहें है। गुजरात की ओर से जय मालुसरे ने 2 विकेट प्राप्त किये। तीसरे दिन की समाप्ति तक गुजरात 349 रनों से आगे है।